खूंटपानी/ Ajay Kumar कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा की ओर से 75 वां वन महोत्सव सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमहातु में मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य जमुना तियू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गाचरण पाड़ेया, पूर्व प्रमुख रजनी बानरा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इससे पूर्व अतिथियों को वन प्रमंडल की ओर से पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मनुष्य जीवन में पेड़ों का अहम योगदान रहता है. पेड़- पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उसे संरक्षण करना जरूरी है. वर्तमान समय विश्व एक नई समस्या जलवायु परिवर्तन से जूझ रहा है और इसके जिम्मेदार हम मनुष्य ही है. लगातार पेड़ों की कटाई और कंक्रीट की जंगल तैयार करने के कारण वायुमंडल में इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है. पृथ्वी के हर कोने में प्राकृतिक आपदा से देश परेशान है. कहीं बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है, तो कहीं बहुत अधिक सर्दी और कहीं- कहीं तो बाढ़ की समस्या से लोग परेशान हैं. इसको आज हमें समझने की जरूरत है अन्यथा आने वाले कल में हम पछताने के लायक भी नहीं बचेंगे. क्योंकि बहुत तेजी के साथ जंगलों की कटाई हो रही है और हम बड़े- बड़े महल तैयार कर रहे हैं. उद्योग- धंधा लगने से विकास होता है, लेकिन हम प्राकृतिक छेड़छाड़ से बचकर इससे आगे बढ़ सकते हैं. पिछले 20 साल में इसका असर सबसे अधिक देखने को मिला है. क्योंकि विश्व के अधिकांश देश अपने आप को शक्तिशाली बनाने के लिए एक अलग दिशा में सभी बढ़ रहे हैं. विधायक दशरथ गागराई ने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
वहीं जिप सदस्य जमुना तिउ ने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण संरक्षण को चुनौती मिल रही है वह मनुष्य जीव- जंतु और पूरी प्राकृतिक व्यवस्था के अस्तित्व पर खतरा बनता जा रहा है. ऐसे में हमें तय करना है कि हम प्रकृति के साथ मिलकर अथवा प्रकृति से छेड़छाड़ ना कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़े.अगर प्रकृति के साथ चलना है तो हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना होगा. पेड़ों से दोस्ती करनी होगी और उन्हें बचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने लोगों से कहा कि वह घर बनाते हैं तो उससे पहले वहां एक पेड़ जरूर लगाए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, ज्योति बोदरा, रजनी बानरा, समाजसेवी बिरसा तियू, वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.