सरायकेला: थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह उपस्थित रही. बैठक में शांति समिति के सदस्यों सहित थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले पूजा कमेटियों के सदस्य एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी किसी प्रकार की समस्या है कमेटी वाले बताएं समस्या का समाधान किया जाएगा. पूजा के दौरान भी कहीं दिक्कत आने पर तुरन्त प्रशासन से सम्पर्क करने को कहा गया.
थाना प्रभारी ने कहा पूजा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पंडालों में पुलिस बल की तैनाती सहित गश्ती भी बढ़ायी जाएगी. जिन स्थानों पर आवश्यकता हो भीड़ नियंत्रण हेतु महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों की कमेटियों से आग्रह किया कि साउंड सिस्टम पर नियंत्रण रखेंगे, किसी भी तरह का असामाजिक भड़काऊ गाना नहीं बजाएं और वॉलंटियर की तैनाती रखेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने को कहा गया. इस दौरान विधि व्यवस्था से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.