आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरएसवी ट्रांसमिशन यूनिट 3 में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के कर्मचारियों और वेंडर पार्टनर कर्मियों ने भाग लिया. इस शिविर में कुल 525 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए.
शिविर का उद्घाटन जोनल आईजी अखिलेश झा ने किया. इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसलाफ़जाई करते हुए इसे महादान बताया और कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. उन्होंने कंपनी के इस सामाजिक कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की और इस तरह के आयोजनों को समाज सेवा का सशक्त उदाहरण बताया. रक्तदान शिविर के साथ ही, श्री झा ने कंपनी परिसर में पौधारोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. इस दौरान आईजी ने आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कानून- व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी स्थानीय लोगों और अधिकारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना.
यह शिविर वीबीडीए अर्थात वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सौजन्य से ब्लड बैंक द्वारा आयोजित किया गया. जानकारी देते हुए कंपनी की एचआर हेड जया सिंह ने बताया कि आरएसबी ग्लोबल, अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए, नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसमें रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण और अन्य लोकहितकारी कार्य शामिल हैं. कंपनी रोटेशनल आधार पर अपने विभिन्न प्लांट्स में इन गतिविधियों का आयोजन करती है. इस अवसर पर कंपनी के वाइस चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर एसके बेहरा, यूनियन लीडर राकेश्वर पांडे, स्थानीय थाना प्रभारी राजीव सिंह, श्रीमती संगीता बेहरा, श्रीमती नलिनी बेहरा, श्रीमती अनन्या बेहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.