गया/ Pradeep Ranjan बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री देर रात सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे. कार में सवार बाबा कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों का अभिवादन करते हुए सम्बोधि रिट्रीट होटल में कार समेत प्रवेश कर गए. करीब दस मिनट बाद वह खुद निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ रिट्रीट से बाहर निकले और भक्तों के बीच पहुंच कर दर्शन दिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया.
इस दौरान उनके ऊपर फूल बरसाए गए. भक्तों ने जय श्री राम के जयघोष भी किए. बाबा के भक्त बीते दो दिनों से सम्बोधि रिट्रीट के बाहर डेरा डाले हैं, हालांकि सम्बोधि रिट्रीट के बाहर भक्तों की संख्या डेढ़ सौ के करीब रही होगी. दर्शन देने के बाद बाबा सम्बोधि रिट्रीट के अंदर चले गए.
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराने और भागवत कथा सुनाने के लिए बोधगया पहुंचे हैं. भागवत कथा का आन लाइन प्रसारण भी किया जाएगा. खास बात यह भी कि बाबा उन्हीं भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराने के लिए आए हैं जिन्होंने पूर्व से 55 हजार रुपए की पर्ची कटवा रखी है. इस बात की पुष्टि देवरिया से आए गोवर्धन प्रसाद ने 55 हजार रुपए की पर्ची दिखा कर पूर्व में की है. बगैर पर्ची वाले को सम्बोधि रिट्रीट में प्रवेश की अनुमति नहीं है. पूर्व से पर्ची कटवाने वालों की संख्या 200 के करीब बताई जा रही है. उन्हें होटल के अंदर प्रवेश एक दिन पहले से ही दे दिया गया है. बाबा के निजी सुरक्षा कर्मी और प्रबंधन से जुड़े कर्मी किसी भी आम भक्त को अनुमति नहीं दे रहे हैं. आम भक्तों के लिए रिट्रीट के बाहर पंडाल लगवाया गया है. वे वहीं से बाबा का दर्शन कर सकेंगे.
बाबा के प्रबंधन के कार्य से जुड़े अमितेश ने बताया है कि बाबा 2 अक्टूबर तक बोधगया में प्रवास करेंगे. लेकिन इस बात पर संशय बना है कि वे 29 सितंबर को चले जाएंगे. प्रशासन का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि बाबा 2 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसा पिछली बार भी हुआ था पर वे बीच में ही चले गए थे. इधर सूत्रों कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गया पाल पंडा गजाधर लाल धेड़ी को सम्बोधि रिट्रीट में आने का न्योता दिया है. वे अपने सहयोगी के साथ शनिवार की सुबह सम्बोधि रिट्रीट जाएंगे. इसके बाद दोपहर में पितृ दोष और पिंडदान से जुड़ा कार्य होटल के अंदर ही सम्पन्न कराया जाएगा. शाम को भागवत कथा पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को सुनाएंगे.
video