आरआईटी: शुक्रवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में छोटा बाबू राजकुमार ने की. बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के लाइसेंसी और अध्यक्षों ने गड्ढेनुमा सड़क की मरम्मती और लाईट की मरम्मती का मुद्दा उठाया. बैठक में मौजूद नगर निगम के नगर प्रबंधक आनंद कुमार खलखो ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एजेंसी का मोबाइल नंबर 9110086638 (मंदीप) शेयर किया और समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे इनको फोन कर आवारा कुत्तो को पकड़वा सकते हैं.
साथ ही उन्होंने खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती और सड़क के गड्ढे को मरम्मती यथासंभव करा देने का आश्वासन दिया. दुर्गा पूजा कमेटी ने क्षेत्र के 80 फीसदी स्ट्रीट लाइटों के खराब होने और हर गली मोहल्ले के सड़क में गड्ढे से परेशानी का मुद्दा उठाया. दुर्गा पूजा को लेकर विसर्जन पर दो तरह के मत सामने आए, अधिकतर कमेटी ने 12 अक्टूबर को करने की बातें कही जबकि सहारा गार्डन सिटी और आसंगी पूजा कमेटी ने 13 अक्टूबर को विसर्जन करने की बात कही. इस पर थाना प्रबंधन ने केंद्रीय कमेटी से राय लेने के बाद निर्णय लेने की बात कही.
बैठक में निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, नगर निगम के नगर प्रबंधक आनंद कुमार खलखो, अधिवक्ता ओम प्रकाश, पितोवास प्रधान, देवानंद सिंह, शैलेश कुमार, लालबाबू सिंह, सुरेश धारी, दिवाकर झा, राजीव रंजन सिंह, नरेश तनेजा, सतीश शर्मा, शशांक कुमार गांगुली, धर्मनाथ शर्मा, जगदीश मंडल, शैलेश गुप्ता, उषा पांडेय, सविता साहू, ज्ञानवी देवी, मिसर बंसरियार, झरणा मन्ना, गणेश प्रजापति आदि मौजूद रहे.