खरसावां/ Ajay Kumar जिला परिषद मद से करीब एक करोड़ 15 लाख 52 हजार की लागत से खरसावां बस स्टैंड का निर्माण होगा. गुरूवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा एवं सावित्री बानरा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया.
खरसावां शहरी क्षेत्र में 94.34 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण होगा. जबकि 21.18 हजार की लागत से बस स्टैंड की चारदिवारी एवं बस स्टैंड के प्रवेश और निकासी द्वार का निर्माण होगा. वहीं बुरूडीह में 9.71 लाख की से जलमीनार निर्माण कार्य होगा. मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय हाॅल की व्यवस्था की जाएगी. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग- अलग अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं जिप सदस्य काली चरण बानरा ने कहा कि इस बस स्टेंड का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर इसे चालू कराने का प्रयास होगा. इससे खरासवां बाजार क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नये अवसर भी मिलेगी.
इस दौरान मुख्य रुप खरसावां प्रमुख मनेंद्र जामुदा, अनूप सिंहदेव, विजय महतो, विक्की सोय, नयन नायक, जितेंद्र घोडाई, कोंदो कुंभकार, ललन तिवारी, शंकर लोवादा, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, दुलाल स्वांसी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.