कुचाई/Ajay Kumar आजीविका महिला संकुल संगठन समिति की वार्षिक आम सभा कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बुधवार को आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गगराई समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि अलग- अलग योजनाओं के जरिए राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है. उन्होंने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की.
विधायक ने कहा कि महिलाएं आर्थिक, शैक्षिणक व सामाजिक रूप से स्वावलंबी होंगी तो वह अपने परिवार, समाज, प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकती हैं. मंइया सम्मान योजना आने वाले दिनों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया. बैठक में मुख्य रुप से समिति का वार्षिक प्रतिवेदन व लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी कार्ययोजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, सतरी सांगा, जेएसएलपीएस की बीपीओ निकिता रानी टोपनो, बनवारी लाल सोय, समिति की अध्यक्ष पार्वती सोय, सचिव गीता बानरा, जोंगा हेंब्रम, पानो हेम्ब्रम, गीतामाई सिरका, कैरी हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.