गया/ Pradeep Ranjan भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी गया पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की मोक्ष कामना के लिये पिंडदान किया. उन्होंने एक दिवसीय पिंडदान के तहत मोक्षदायिनी फल्गु नदी, विष्णुपद और अक्षयवट पिंड वेदी पर पिंडदान किया. सुधांशु त्रिवेदी ने विष्णुपद मन्दिर परिसर के हनुमान मन्दिर में पितरों के निमित पूजा की. इससे पूर्व उन्होंने फल्गु नदी के जल से तर्पण किया. इसके बाद विष्णुपद मन्दिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के चरण पर माथा टेका और उनसे मंगल कामना की.
उनका पिंडदान स्थानीय पंडा दामोदर पांडे ने कराया. वहीं विष्णुपद मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल बिट्ठल ने पूजा-पाठ कराया और भगवान विष्णु का चरण चिन्ह भेंट किया. गौरतलब है कि सुधांशु त्रिवेदी मूल रूप से यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं. वही उन्होंने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि वे धर्म के काम से आए है. गयाजी उस गौरवशाली परम्परा का प्रतीक है, जहां हम मदर्स डे, फादर्स डे नहीं बल्कि अपने समस्त पूर्वजों का ही नहीं बल्कि अपने मित्र और प्रकृति के समस्त जीव-जंतु जिनसे आपका जीवन मे सम्बन्ध रहा है, उनका भी पिंडदान किया जाता है. यह सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है. गयाजी उसी गौरवशाली परम्परा का प्रमाण है. आज गयाजी में हमने अपनों पितरों का पिंडदान कर्मकांड किया है, लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अचानक से जो जनेऊधारी हो जाते हैं उनके लिए आप क्या कहेंगे ? इस सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़ कर कहा कि आज इन सवालों का कोई जवाब नहीं दूंगा. आज पूजा पाठ करने आया हूँ. यहीं तक सीमित रहने दीजिए.