आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र का कचरा उठाव में लगे टीपर चालक एकबार फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. इसबार इन्होंने बोनस की मांग को लेकर कचरा उठाव करने से इंकार कर दिया है. एजेंसी की ओर से बताया गया कि दो दिन पूर्व सभी सफाई कर्मियों और टीपर चालकों को वेतन का भुगतान किया गया है अब वे बोनस की मांग पर अड़े हैं जिसे देना फिलहाल संभव नहीं है. उनकी मांगों से प्रशासक महोदय को अवगत करा दिया गया है.
इधर सफाई कार्य प्रभावित होने से दो- टू- डोर कचरा उठाव बंद हो गया है. विदित हो कि बार- बार एजेंसी और कर्मियों के बीच टकराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है. टैक्स चुकाने के बाद भी समय पर साफ- सफाई और कचरा प्रबंधन का कार्य बाधित होने से आदित्यपुर नगर निगम की साख पर भी बट्टा लगता है. अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.