खरसावां/ Ajay Kumar चांदनी चौक में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट के दावेदार सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने भाजपाइयों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा किया. इस दौरान व्यापारी वर्ग, उद्योगपति, विकास समितियां, सामाजिक संगठन, आम जनता सहित विभिन्न समुदाय सहित सभी वर्गों ने भाग लिया.
मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि वर्तमान परीपेक्ष्य में विकास के साथ राजनीतिक दलों के विचार व मानसिकता आदि मूल तत्वों पर भी विचार करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद ऊंचा हुआ है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, लाल सिंह सोय, दुलाल स्वासी, विश्वजीत प्रधान,प्रशांत कुमार महतो, कृष्णा सोय, बुधराम सोय, सालुका पड़ेया, संजय महतो, मुखिया सिद्धेश्वर जोंको आदि उपस्थित थे.