गया/ Pradeep Ranjan गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 चल रहा है. बागेश्वर बाबा अपने करीब दो सौ शिष्यों के साथ 26 सितंबर को गयाजी आयेंगे. उनके साथ आ रहे सभी शिष्य बाबा के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. पितृपक्ष मेला के बीच ही बागेश्वर बाबा गया पधार रहे हैं. पितृपक्ष मेले को लेकर उनका आवासन गया धाम से 15 किलोमीटर दूर बोधगया में होगा.
बताया जा रहा है कि पिछले साल की भांति इस वर्ष भी वे अपने भक्तों के लिए भागवत गीता का पाठ करेंगे लेकिन ऑनलाइन माध्यम से.
गयाजी में आगमन को लेकर उन्होने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि 26 सितंबर को गयाजी पहुंच रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सार्वजनिक रूप से कथा नहीं करेंगे. चूंकि गयाजी में अभी पितृपक्ष मेला लगा हुआ है, जिस कारण प्रशासन को भी कोई परेशानी ना हो, इसलिए सार्वजनिक कथा का आयोजन नहीं होगा. हम अपने 2 सौ शिष्यों के साथ गयाजी पहुंचेंगे और पिंडदान के कर्मकांड को पूरा करवाएंगे.
उन्होंने बताया कि गया तथा बिहार के शिष्यों को कथा का लाभ ऑनलाइन माध्यम से मिल पाएगा.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि गयाजी में भविष्य में बिना पितृपक्ष मेला के कथा सुनाएंगे. इस बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महज 2 से 3 दिनों के लिए गयाजी आ रहे हैं और अपने शिष्यों को पिंडदान का कर्मकांड पूरा करायेंगे. कर्मकांड पूरा करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे, क्योंकि उन्हें नवरात्रि के साधना के लिए मौन साधना में बैठना है. उन्होंने बताया कि बालाजी और भगवान विष्णु की कृपा होगी तो एक बार बिना पितृपक्ष मेला के गयाजी में कथा जरूर सुनाएंगे.
video