खरसावां: जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो व सदस्य सावित्री बानरा ने खरसावां के बोडासाई गांव में मंगलवार को नव निर्मित आदिवासी कला- संस्कृति भवन का उदघाटन किया. करीब 25 लाख की लागत से उक्त भवन का निर्माण किया गया है. साथ ही जिला परिषद से 7.59 लाख रुपये की लागत से बोडासाई गांव में बनने वाले 422 फीट पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया.
इस सड़क के बनने से गांव के लोगों आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही गांव में बने आदिवासी कला संस्कृति भवन का उदघाटन भी किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से जल्द ही खरसावां को एक बस स्टेंड की सौगात मिलेगी. इसमें सभी तरह की सुविधायें होंगी. विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. जिला परिषद के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने जिला परिषद से क्षेत्र में किये गये योजनाओं की भी जानकारी दी. सोनाराम बोदरा ने गांव के लोगों को जागरुक हो कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
जिप के माध्यम से गांव की बुनियादी सुविधाओं का समाधान किया जा रहा है: मधुश्री महतो
जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से गांव की बुनियादी सुविधाओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया. ने गांव की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर मुख्य जिप सदस्य कुंवर सिंह बानरा, मंगल सिंह कंडाईबुरु, प्रशांत महतो, क्षेत्र मोहन माहली समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.