सरायकेला : प्रखंड अंतर्गत छोटा दावना पंचायत के डोबोडीह ग्राम के आदिवासी सांस्कृतिक कला केन्द्र में सोमवार को झामुमो पंचायत समिति का विस्तार किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए. जिसमें छोटा दावना पंचायत में अध्यक्ष के रूप में सूनाराम मुर्मू,उपाध्यक्ष मंगत सोरेन, मदन मार्डी, सुराय टुडू, रामजीत टुडू,
सचिव अर्जुन हांसदा,महासचिव सोमाय मार्डी,कोषाध्यक्ष सुभाष टुडू,सोशल मीडिया प्रभारी हंसराज मार्डी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया.
इस दौरान कृष्णा बास्के ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ अब तक किए गए कार्यों की जानकारी देने को कहा गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रामदास टुडू ( केंद्रीय सदस्य सह पूर्व प्रमुख ), मुखिया देवीलाल सोरेन, मुखिया बीरेंद्र केरई, मुखिया सोमा पूर्ती, सिदाडीह माझी बाबा सुराई टुडू, बासटामसाई माझी बाबा सुनाराम मुर्मू, सेनेडीह माझी बाबा सुखलाल बेसरा, छोटा दावना माझी बाबा सोमाय मार्डी, डोबोडीह माझी बाबा किशुन मार्डी, बड़ा दावना माझी बाबा महेश हेंब्रम, कदमडीहा माझी बाबा संजय टुडू उपस्थित हुए.