सरायकेला/ Pramod Singh जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा कानूनी सेवाओं को नि:शुल्क जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अर्ध विधिक स्वयं सेवकों (पीएलवी) के चयन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सोमवार से उनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह एवं सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने नव चयनित पीएलवी का न्यायिक परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक नि:शुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराते हुए न्याय को सुलभ बनाने और कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन पीएलवी का सेलेक्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्यों की और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे. यह इंटेंसिव प्रशिक्षण कार्यक्रम आपके व्यक्तित्व में कई बदलाव लाएगा. कई कानूनी बातों से अवगत कराना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है.
इस दौरान कई प्रशिक्षकों द्वारा निरंतर विभिन्न विषयों और कानूनों की जानकारी प्रदान की गई. तकनीकी सत्र के दौरान प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें उनके मौलिक कर्तव्य की जानकारी प्रदान की और पीएलवी के रूप में पालन किए जाने वाले नियमों से अवगत कराया. उन्हें न्यायपालिका की कार्रवाई से भी अवगत कराते हुए उन्हें अनुशासन और नैतिकता पर चलने को प्रेरित किया.