DESK आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से ट्रांसफर- पोस्टिंग का सिलसिला तेज कर दिया है. शनिवार को थोक के भाव में एसडीओ, सहित कई बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. जिसमें लगभग उन सभी पदाधिकारियों को बदल दिया गया है जिनका पदस्थापन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यकाल में हुआ था. उन्हें सीधे संटिंग में भेज दिया गया है.
सूत्रों की मानें तो इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जो अपनी लागत भी नहीं वसूल पाए और अचानक संटिंग में भेज दिए गए. सरकार के फैसले से वैसे अधिकारी मर्माहत है और रांची में कैंप कर रहे हैं. खबर है कि अब वह अधिकारी नए आका से जुगत भिड़ाने में जुट गए हैं. हालांकि इसकी संभावना अब कम ही नजर आ रही है. इस निर्णय के बाद कई ऐसे विभागों के अधिकारी हैं जिनके ट्रांसफर- पोस्टिंग का खतरा मंडराने लगा है. खासकर कोल्हान प्रमंडल के अधिकारियों पर सरकार की विशेष निगाह है. खबर है कि आचार संहिता लगने से पहले चंपई सोरेन सरकार के कार्यकाल में जितने अधिकारियों का पदस्थापन हुआ था सभी बदल दिए जाएंगे. यही वजह है कि अधिकारी काम में कम रांची लॉबी में सेटिंग- गेटिंग में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.