चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ माई भारत मेरा युवा भारत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रिकरण एवं निष्तारन कार्यक्रम का आयोजन जिले मे किया जा रहा हैं.
मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर को अलग- अलग सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, सरकारी विभागों के साथ मिलकर सफल बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम को सोनुआ प्रखंड मे स्वामी विवेकानंद युवा क्लब न्यू स्टार क्लब रेंगाड़बेड़ा के साथ मिलकर किया जा रहा हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल पूर्ति ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरे देश से हटाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान को फिर से पूरे देश में शुरू किया गया है. जिसके तहत पूरे देश से सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. उक्त कार्यक्रम मे स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले के सभी प्रखंडों में सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है. नेहरू युवा केंद्र के सभी प्रखंडों के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा गांव के महिला मंडल एवं युवा मंडल के सदस्य, प्रबुद्ध जन, समाजसेवी आदि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करके अपने गांव समाज एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं. जिले के सभी प्रखंडो के अधिक से अधिक गाँवों में इस अभियान को चलाया जा रहा है तथा एकत्रित किए गए प्लास्टिक को ग्राम या पंचायत स्तर पर ही निष्पादित किया जा रहा हैं. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दामु बोदरा एवं युवा क्लब के सदस्यों आदि ने अपना अहम योगदान दिया.