कांड्रा :Bipin varshney श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कांड्रा रावण दहन समिति की बैठक शुक्रवार को कांड्रा वासियों ने बुलाई. जहां बैठक में समिति के पूर्व सभी सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए.ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व लालबाबू महतो ने निजी कारणों से रावण दहन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.इसके बावजूद कांड्रा वासियों ने पुनः अध्यक्ष पद के लिए राजी किया एवं सर्वसम्मति से लालबाबू महतो को ही अध्यक्ष चुना.जहां लालबाबू ने सभी के आग्रह पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया.इस दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन करने का निर्णय लिया.बैठक में एक समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष लालबाबू महतो के साथ ही उपाध्यक्ष राम महतो, सचिव दशरथ रजक,बम्बल दास,राजकिशोर महतो, मनीष प्रसाद, वीरू घाटवारी कोषाध्यक्ष दिलीप दे,सूरज रजक आदि शामिल हैं.वहीं इस बैठक में काफी संख्या में सदस्यों के अलावा कांड्रा निवासी भी मौजूद हुए.
सरायकेला जिला के कांड्रा फुटबॉल मैदान में इस बार 81 फीट के रावण का पुतला दहन किया जायेगा.
आयोजन समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो और उपाध्यक्ष राम महतो ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांड्रा, रापचा, डुमरा, हुदु पंचायत समेत अन्य जगहों से हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक रावण दहन को देखने आते हैं.वहीं इस अवसर पर करीब एक घंटे की भव्य आतिशबाजी होगी. रावण दहन समिति द्वारा बताया गया की विजयदशमी के शुभ अवसर पर दिनांक 12 अक्टूबर को संध्या 5 बजे से रावण दहन कार्यक्रम प्रारंभ होगा.
समिति द्वारा 1993 से रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता रहा है, इससे पहले 1951 से ग्लास फैक्टरी के संस्थापक द्वारा इसका आयोजन किया जाता था अज्ञातवस फैक्टरी के बंद हो जाने के बाद समिति इस परंपरा का आयोजन करते आ रही है. वहीं रावण दहन के बाद बूगी वूगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो देर रात तक चलेगा. रावण दहन देखने के लिए आस- पास के गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण रावण दहन का कार्यक्रम देखने आते हैं, जहां नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन के आलावा जगह जगह पर कमिटी के वोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे.