खूंटपानी/Ajay Kumar वारंग क्षिति के खोजकर्ता ओत गुरु कोल लाको बोदरा के 106 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को झामुमो प्रखंड कमेटी खूंटपानी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने दीप प्रज्वलित कर व ओत गुरु कोल लाको बोदरा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इस शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
इस दौरान विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके रक्त से आपातकाल में किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि ओत गुरु कोल लाको बोदरा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर रक्तदान करें. साथ ही कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, 20 सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो, अनुप सिंहदेव, दुम्बी हाईबुरू, सतीश पुरती, मार्कुस लेयांगी, सुदराय पाड़ेया समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.