गया/ Pradeep Ranjan भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया स्थित वट् थाई मगध बौद्ध मठ में इंडो- थाई कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. इसके अलावा विश्व के कई देश के बौद्ध धर्मगुरु और श्रद्धालु भी शामिल हुए.
जहां बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम अंतर्गत भारत व थाईलैंड के प्राचीन संबंधों में और प्रगाढ़ता लाने की बात कही गयी. इस दौरान बौद्ध मठ के संस्थापक भिक्षु फ्रा विधेश पोथिकुन की 69वीं जन्मदिवस भी मनाया गया. इसमें विधि- विधान के साथ बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा- अर्चना की व बौद्ध गुरु की लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थाइलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, म्यांमार सहित लगभग
10 देशों के अनुयायी पहुंचे थे.
देखें video
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष श्री महंत आदित्य कृष्ण गिरि महाराज भी पहुंचे. इस दैरान उन्होंने कहा कि बौद्ध व सनातन एक साथ मिल कर आततायियों का मुकाबला करें व देश-दुनिया में शांति की स्थापना करें. सनातन व बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग एक मंच से शांति को नुकसान पहुंचाने वालों को खदेड़ने का संकल्प लेंगे, जो दुनिया में शांति बहाली के लिए आवश्यक है. बुद्धिस्म और सनातन को मानने वाले लोग एकजुट हो, तभी शांति आएगी.
कार्यक्रम में योगाचार्य स्वामी संतोषानंद, बीटीएमसी सचिव महा स्वेता महारथी, अमरनाथ मेहरवार, राय मदन किशोर सहित कई लोग मौजूद थे. रही.
बाइट
महंत आदित्य कृष्ण गिरि (अध्यक्ष- अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना)