सरायकेला/ Pramod Singh जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने जिला समाहरणालय परिसर से बुधवार को ईवीएम वीवीपीएट मोबाईल डेमोस्ट्रेशन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन अलग- अलग जागरुकता रथ को रवाना किया गया जो मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के साथ वोट की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने का कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर 18 सितम्बर से चुनाव की घोषणा तक चलंत प्रदर्शन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम वीवीपैट से रूबरू कराने के लिए चलन्त प्रदर्शन वैन चलाया जा रहा है. यह जागरूकता वाहन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाकर इवीएम/ वीवीपैट का प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के लिए प्रयोग करने वाले इवीएम में डमी वैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा. इस जागरूकता रथ के साथ पुलिस बल, मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केंद्र में चलन्त वाहन के साथ जिला से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी इवीएम प्रदर्शन के दौरान वाहन के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे.
इस दौरान उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में ईवीएम वीवीपैट (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रदर्शन केंद्र आरम्भ किया गया. यहां जिले के नागरिक ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते हैं. इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते हैं. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.