सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नगर पंचायत सरायकेला के प्रशासक दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता पहल को पूरा समर्थन दिया है. इस अभियान की शुरूआत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा की गई है जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामुदायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है.
अभियान के तहत 14 सितम्बर से नगर पंचायत सरायकेला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिनमें एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान शामिल है. इस अभियान का उद्देश्य नगर पंचायत में 1000 पेड़ लगाने का है. इस कड़ी में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत माजना घाट टॉउन हॉल के समीप पार्क एवं हेंसाउड़ी स्थित अमृत पार्क में पौधारोपण किया गया.
नगर पंचायत के प्रशासक ने बताया कि अन्य प्रमुख पहलुओं में नागरिकों को जोड़ने के लिए बाजारों और बस स्टैंडों पर सेल्फी पॉइंट्स का निर्माण किया जाएगा और स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता रन, साइक्लोथॉन और मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा जो स्वच्छता और सामुदायिक एकता के महत्व को बढ़ावास देगा. नगर पंचायत सरायकेला की यह भागीदारी राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ मेल खाती है जो 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाने की तैयारी के तहत की जा रही है. इसमें जनसहभागिता पर विशेष जोर दिया गया है और इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है. मौके पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, स्वयं सहायता समूह की महिला वॉलंटियर्स, नगर कार्यालय कर्मी व सफाईकर्मी मौजूद रहे.