खरसवां: विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को प्रखंड के बिटापुर और चिलकु पंचायत में 1.80 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान विधायक ने बिटापुर पंचायत के रायडीह गांव में आरईओ पथ, सोखानडीह गांव में जाहेर थान घेराबंदी, बिटापुर गांव में पीसीसी सड़क और टोला सिंलडुंगरी में जाहेर थान की घेराबंदी कार्य की आधारशिला रखी वहीं चिलकु पंचायत के संतारी गांव में पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी.
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जमशेदपुर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा ने क्या सुलूक किया था प्रधानमंत्री को इसपर भी बयान देना चाहिए था. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को यदि अपमान करना होता तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल जाने से पहले अपने भाई बसंत सोरेन या अपनी भाभी सीता सोरेन को मुख्यमंत्री बनाते. मगर उन्होंने पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी राज्य में फूट डालने का काम कर रही है. और साजिश के तहत उनके नेताओं को तोड़ रही है. मगर बीजेपी की मंशा सफल नहीं होगी. राज्य में एकबार फिर से गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अरुण जामुदा, मंगला उरांव, अनूप सिंहदेव समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.