कांड्रा:Bipin varshney विश्वकर्मा पूजा के मौके पर शनिवार को ओ सी एल आयरन एंड पावर लिमिटेड कम्पनी के सौजन्य से आजाद क्लब रायपुर द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर फुटबॉल मैदान में किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ओ सी एल आयरन एंड पावर लिमिटेड के निर्देशक वरीय महाप्रबंधक गंगाधर बाजपाई, सूरज सिंह, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के के द्वारा किया गया. इसके साथ साथ नवनिर्मित चबूतरे का उदघाटन भी किया गया.
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से 48 टीमों ने भाग लिया है. पूरे खेल का आयोजन आजाद क्लब रायपुर द्वारा किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि सह उदघाटनकर्ता झामुमो के केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए एवं उन्होने कहा कि आजाद क्लब रायपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मंच मिलता है. इससे वह अपना खेल को निखार कर आगे बढ़ते हैं. उन्होंने इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला अफजाई किया. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ओ सी एल आयरन एंड पावर लिमिटेड के वरीय महाप्रबंधक गंगाधर वाजपेई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल प्रतिभागी काफी है उसे निखारने के लिए और एक उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए कंपनी हमेशा प्रयासरत है. आजाद क्लब 1975 ई० से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहा है. दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्रों से फुटबॉल टीम भाग ले रही है. कमेटी द्वारा खिलाड़ियों को किसी तरह का परेशानी ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था कर रखी है.आजाद क्लब की ओर से मुख्य रूप से राजा टूडू अपने सदस्यों के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संतोष टुडू एवं सचिन्द्र माझी ने किया.