सरायकेला: प्रसिद्ध कलाकार सुनील दुबे का आज सुबह टीएमएच में निधन हो गया. इसके साथ ही कला नगरी सरायकेला में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्व. दुबे के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि स्व. सुनील दुबे और उनके परिवार से मेरा काफी मधुर और आत्मीय संबंध है. छऊ कलाकारों की बेहतरी के लिए लम्बे समय से जुड़े रहे. हमारे छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संघर्ष को मुखरता के साथ रखने वाले हमारे साथी रहे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. आज उनका इस तरह हम सबको छोड़कर चले जाना काफी दुःखद है.
स्व. दुबे सरायकेला की धरोहर थे वे एक बहुप्रतिभा के धनी उम्दा कलाकार थे. मैं भी उनकी प्रतिभा का कायल था. सरायकेला छऊ हो चाहे संगीत. हर क्षेत्र में उन्होंने परचम लहराया. उन्हें ऑल इंडिया रेडियो द्वारा ए ग्रेड की उपाधि भी मिली थी और भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा उन्हें सीनियर फैलोशिप का भी सम्मान प्राप्त हुआ था. साथ ही शास्त्रीय संगीत में उन्होंने महारत हासिल की थी. सरायकेला छऊ संगीत के लिए और नृत्य के लिए उनका असमय निधन काफी पीड़ादायक है. उन्होंने श्री जगन्नाथ से प्रार्थना की कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को इस भारी पीड़ा को सहने की शक्ति दे.