चांडिल: अनुमंडल के सामाजिक संस्था जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से सोमवार को क्षेत्र के शिक्षकों एवं प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और आजसू बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत रजिस्ट्रार सह आजसू के केंद्रीय सचिव मुकुंद नायक शामिल हुए.
इस दौरान करीब 1100 शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों को सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू नेता हरेलाल महतो ने अपने हाथों से सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया. मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने संस्था के पहल की भूरी- भूरी सराहना की. वहीं संस्था के संस्थापक हरेलाल महतो को भावी विधायक बनने का आशीर्वाद दिया.
आजसू नेता हरेलाल महतो ने बताया कि बगैर गुरुओं के आशीर्वाद के ईचागढ़ विधानसभा में बदलाव संभव नहीं है. आज पूरे चांडिल अनुमंडल के शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित करने का गौरव प्राप्त हुआ है. मेरी लड़ाई ईचागढ़ के मान- सम्मान और स्वाभिमान की है. इसके लिए गुरुजनों और बुद्धिजीवियों का आशीर्वाद ज़रुरी है. उन्होंने बताया क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब यहां के लोग शिक्षित होंगे. आज भी ईचागढ़ विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. उच्च शिक्षा के नाम पर मात्र एक डिग्री कॉलेज चांडिल में है, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणा पत्र में महिला विश्वविद्यालय खोले जाने की बात कही थी, जो आज भी अधूरा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मौका देती है तो ईचागढ़ वासियों का यह सपना जरूर साकार करेंगे. साथ ही शिक्षकों की परेशानियों को विधानसभा के पटल पर रखते हुए उनकी आवाज बुलंद करेंगे.
बाईट-
हरेलाल महतो (आजसू नेता)