चक्रधरपुर/ भाई- बहन के पवित्र स्नेह का प्रकृति पर्व करमा को लेकर चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मध्य विद्यालय मैदान में सार्वजनिक करम पर्व आखड़ा समिति की ओर से रविवार शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित हुए.
इस अवसर वे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मांदल व ढोल की थाप पर जमकर थिरके. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि करमा प्रकृति पर्व के रूप में माना जाता है. प्रकृति ने हम सबों को बहुत कुछ दिया है, इसे बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है.उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार हम सभी को आपस में जोड़ने का काम करती है. इसी तरह से अपने भाषा, संस्कृति, सभ्यता को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. इस अवसर पर उन्होंने अपनी सामाजिक संगठन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एक जोड़ी करम मांदल समिति को प्रदान भी किया. इस मौके पर गायक सुकरा महतो व विजय महतो ने एक से बढ़कर एक करम गीत पेश कर समां बांधा. जिसपर भारी बारिश के बीच उपस्थित लोग जमकर थिरके. बारिश होने के बावजूद विभिन्न गांव से लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं कार्यक्रम के द्वारा दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी करमा पर्व के महत्व के बारे में बताया. वहीं करमा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक शंकर लाल महतो, गणेश्वर महतो, प्रकाश महतो, बलराज हिन्दवार, दिलीप महतो, रतनलाल महतो, सेवानिवृत शिक्षक ओम प्रकाश महतो, गांव के मुंडा जगदीश महतो, प्रदीप महतो, विजय महतो, राकेश महतो, प्रदीप कुमार महतो, नीलकमल महतो, नृपेन्द्र महतो, करण महतो, मनोज महतो समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व आसनतलिया, इंदकाटा, कोटूवा, पदमपुर समेत आसपास अन्य गांव के महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.