कांड्रा/ Bipin Varshney शनिवार शाम से कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के बीच कांड्रा फॉरेस्ट के नजदीक बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर का चैनल टूट गया है. जिससे फीडर 6 में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई इससे कांड्रा और आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट आ गया. बिजली नहीं रहने से पेय जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई.
इधर रविवार को दिन भर हो रही बारिश में अंधेरे में रहना लोगों की मजबूरी बन गई. स्थानीय लोगों के अनुसार टूटे हुए चैनल की स्थिति पूर्व से ही जर्जर थी, लेकिन विभागीय अधिकारी कभी रखरखाव और मेंटेनेंस के प्रति ध्यान नहीं देते हैं. इसी कारण चैनल पूरी तरह जर्जर हो चुका था और टूट गया. इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के अभियंता ने कहा कि जूनियर इंजीनियर को निर्देश दे दिया गया है और वह कार्य में लगे हुए हैं. वहीं जूनियर इंजीनियर का फोन नंबर काफी लंबे समय से व्यस्त मिला. खबर होने के बावजूद शाम तक समस्या को दूर कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने के प्रति विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इधर कांड्रा बस्ती में भी 220 का तार टूटने की सूचना दी गई है, लेकिन पूरा दिन बीत गया और बारिश का बहाना बनाकर अधिकारी चैन की बंसी बजाते रहे.