आदित्यपुर: सामाजिक संस्था मिथिला संकीर्तन मंडली द्वारा शनिवार को शिव भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने शामिल होकर मैथिली भजनों का आनंद लिया. इससे पूर्व समाज की ओर से दोनों नेताओं के साथ अन्य अतिथियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बउरी, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर समाज की ओर से भाजपा सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, चंचल गोस्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवाकर झा, भाजपा नेता सतीश शर्मा, आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में समाज के भजन गायकों अशोक झा प्रेमी, संजय झा, डेजी ठाकुर एवं मनीषा भास्कर द्वारा एक से बढ़कर एक भोले बाबा के गीतों की प्रस्तुति दी गई. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इस दौरान बर्फ का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के दौरान अनंत चतुर्दशी से शुरू हो रहे समाज के कांवड़ यात्रा को लेकर प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया. बता दें कि अनंत चतुर्दशी के दिन हर साल मिथिला संकीर्तन मंडली के सैकड़ों महिला- पुरुष बैद्यनाथ धाम यात्रा के लिए निकलते हैं. जो सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल बाबा नगरी पहुंचते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. मंच का संचालन राजेश रंजन द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर ठाकुर, सुमन झा, नूनू झा, पंकज मिश्र त्रिलोक मिश्र, लक्ष्मण झा, शैलेंद्र सिंह, मिकी एवं बमबम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.