खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के पुरूनिया फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय शहीद शिवचरण होनहागा स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई ने स्व शिवचरण होनहागा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुरेन्द्र स्पोर्टिंग व आर्मी ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें 2-0 गोल देकर सुरेन्द्र स्पोर्टिंग की टीम विजेता रही.विजेता टीम को खस्सी प्लस 12 हजार व उपविजेता रहे आर्मी ब्रदर्स की टीम को खस्सी प्लस 8 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान पर रहे एक भाई एफसी एवं चौथे स्थान पर रहे लग्जरी लवली एफसी की टीम को एक- एक खस्सी व 3500 रूपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वही 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. मंच संचालक राजन कर्मा व संदीप नायक ने किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है.सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. उन्होंने युवाओं से खेल के साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में हार और जीत लगे रहती है. इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, समाजसेवी बासंती गागराई, देवघर थाना प्रभारी राउतु होनहागा, मानकी होनहागा, अजय सामड, सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.