आदित्यपुर: नव निर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को कैफेटेरिया का उद्घाटन हुआ भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे.
भाजपा नेता ने बताया कि यह अस्पताल समूचे कोल्हान प्रमंडल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने संस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना कर इसे भविष्य का एक बेहतर अस्पताल होने का दावा किया. भाजपा नेता ने कहा कि इस अस्पताल में सारे अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सबसे अहम बात यह है कि यहां सारी सेवाएं अन्य अस्पतालों की तुलना में बेहद ही किफायती है जिससे गरीब और मजदूर तबके के मरीजों को काफी सहूलियत होगी.
वही संस्थान के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि कैफेटेरिया खुल जाने से अस्पताल के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों एवं यहां पहुंचने वाले आगंतुकों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन अस्पताल में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां मरीजों को सभी तरह की सेवाएं मुहैया कराई जा रही है. बता दे कि इसी साल 17 अप्रैल को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल पार्क में 650 बेड के सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शुभारंभ हुआ है. यहां सभी प्रकार के रोगों का इलाज काफी कम दर पर किया जा रहा है. यहां ओपीडी की सुविधा नि:शुल्क है.