खरसावां/Ajay Kumar: हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए खरसावां विधानसभा से गुरुवार को आदिवासी हो समाज के लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पूर्व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने समाज के लोगों को खरसावां के खेरसे मुंडा चौक में हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया.
बता दे कि हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर 14 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. इस धरना- प्रदर्शन की अगुवाई आदिवासी हो समाज युवा महासभा व ऑल इंडिया हो लंग्वेज एक्शन कमेटी की अगवाई में किया जा रहा है. इस धरना में दिल्ली में 4- 5 हजार लोगों का जुटान होगा. जिसमें कोल्हान के तीनों जिलों से 2- 3 हजार लोग धरना- प्रदर्शन में शामिल होंगे. कोल्हान क्षेत्र के आदिवासी हो समाज के लोग 11 सितंबर से ही दिल्ली के लिए कूच करना शुरू कर दिया है. वहीं 13 सितंबर को दिल्ली के एक सभागार में हो भाषा की महत्ता पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इस सेमिनार में हो समाज की बुद्धिजीवी, शिक्षाविद और संविधान विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, आदिवासी हो समाज के अध्यक्ष मनोज सोय, नगेन सोय, अजय सामड, अनूप सिंहदेव, साधुचरण सोय,ललन तिवारी, धनु मुखी, मंटु प्रधान, हिमांशु महतो, भवेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.