कांड्रा/ Bipin Varshney एक तरफ झारखण्ड सरकार द्वारा जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड 2024 का आयोजन सरायकेला के बड़ा खाकड़ा मैदान में किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. मामला बुधवार देर शाम सरायकेला- चांडिल मुख्य मार्ग की है. जहां कांड्रा में प्रतियोगिता के बाद लौटते वक्त बच्चों से भरी चलती बस के टायर से धुआं निकलते देख पीछे चल रहे वाहन चालकों ने रुकवाया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.
वहीं बस रुकते ही बच्चे डर कर धड़ाधड़ खिड़की व दरवाजा से कूदने लगे एवं पेट्रोल पंप पर जा कर शरण लिया. बस में सुरक्षा व्यवस्था का कोई साधन नहीं था. उसके बाद बस चालाक व खलासी ने किसी तरह पानी डाल कर धुआं बंद किया. बस में लगभग 60 से 70 बच्चे सफर कर रहे थे. अभिभावक के रुप में सिर्फ एक स्टाफ था जो अपने आप को ब्लॉक का कर्मचारी बता रहा. जब उससे यह पूछा गया कि एक बस में इतने बच्चों को क्यों ले जाया जा रहा है तो उसने कुछ भी बोलने में अनभिज्ञता जताई. वहीं इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई जिस पर उन्होंने जांच कर करवाई की बात कही.