आदित्यपुर: बात उन दिनों की है जब आदित्यपुर कॉलोनी में गिने- चुने गौ पालक हुआ करते थे. उस दौर में प्रेमधर यादव उर्फ प्रेम यादव ने रोड नम्बर- 18 में अपना छोटा सा खटाल बनाया और न केवल कॉलोनी में बल्कि आसपास के इलाकों में शुध्द दूध उपलब्ध कराया. धीरे- धीरे प्रेम यादव पूरे इलाके में विख्यात हो गए. मवेशियों के नस्ल को पहचानने से लेकर उसके बीमारियों को घरेलू नुस्खे से उपचार करने की उनमें गजब की कला थी. जब मवेशी डॉक्टर हार जाते थे तब लोग उनसे सलाह लेने आते थे. अपने रोबीले अंदाज और ठेठ भोजपुरी बोली के कारण उनकी अलग पहचान थी. अब वे हमारे बीच नहीं रहे. 8 सितंबर को लंबी बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई. मगर प्रेमधर यादव आज भी लोगों के जेहन में रचे- बसे हैं.
हमने एक अभिभावक खोया: पुरेन्द्र
प्रेमधर यादव की मौत पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमने एक अभिभावक खो दिया. उनके सानिध्य में बचपन बीता. राजनीति में आने के बाद उन्होंने सदैव अपना स्नेह मुझपर लुटाया. उनकी समाज में मजबूत पकड़ थी. आज उनके जाने से मुझे निजी क्षति हुई है. कॉलोनी को दूसरा प्रेमधर यादव मिलना मुश्किल है. उन्होंने दुःख की घड़ी में खुद को स्व. यादव के परिवार के साथ खड़ा बताया.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीएमएच का बकाया बिल कराया माफ
75 वर्षीय प्रेमधर यादव 10 दिनों तक टीएमएच में इलाजरत रहे. इस दौरान परिजनों द्वारा करीब 1.7 लाख रुपए खर्च किए गए थे, मगर निधन के उपरांत करीब 1.25 लाख बकाया बिल हो गया था. इसकी सूचना पुरेंद्र नारायण सिंह एवं राजद नेता एसएन यादव ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर बकाया बिल को माफ कराए जाने का अनुरोध किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के अंदर प्रेमधर यादव के इलाज का बकाया बिल माफ करा दिया. परिजनों ने मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है. प्रेमधर यादव मूल रूप से बिहार के पटना जिले के शेरपुर निवासी थे. स्व. यादव अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. स्व. प्रेमधर यादव यादव पांच भाई थे. उनके अंत्येष्टि में पुरेन्द्र नारायण सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, डॉ. ओपी आनंद, देवप्रकाश, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, उदित, एसएन यादव, अजय शर्मा, सुनील, अश्वनी, अधिवक्ता संजय कुमार, पुत्र बैजू यादव, लाल बाबू सरदार, राजू सरदार सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए थे.