चांडिल: डोबो ग्राम के पारंपरिक ग्राम प्रधान शंकर सिंह को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अवैध बताना महंगा पड़ गया है. मंगलवार तड़के एसडीओ शुभ्रा रानी के निर्देश पर शंकर सिंह को कपाली पुलिस ने हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया है. उन्हें दो बजे तक के लिए नजरबंद किया गया है. हालांकि कपाली ओपी प्रभारी ने इससे इंकार किया है. उन्होंने बताया कि शंकर सिंह अपनी मर्जी से ओपी पहुंचे हैं.
शंकर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह एसडीओ ने उनसे ग्राम प्राधन से संबंधित दस्तावेज की मांग की. उसके बाद उनके आदेश से उन्हें कपाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि सोमवार को शंकर सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कपाली के डोबो काजू बागान में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अवैध बताते हुए कहा था कि बगैर ग्राम सभा की अनुमति के डोबो ग्राम में कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां हानिकारक स्लैग का प्रयोग किया जा रहा है जिससे प्रकृति को नुकसान होगा ही. साथ ही खेतों को भी नुकसान होगा.