गम्हरिया/ Bipin Varshney राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने सुधा डेयरी, जमशेदपुर इकाई के मुख्य कार्यपालक अमित कुमार सुमन पर टेंडर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक बयान जारी कर बताया है कि मुख्य कार्यपालक द्वारा न्यूनतम दर डालने वाले निविदादाता के आवेदन को दरकिनार करते हुए अधिकतम दर डालने वाले अपने चहेते ठेकेदार विकास कुमार तथा क्राउन ठेकेदार को बीते एक सितंबर को डेयरी का सारा कार्य आवंटित कर दिया.
उन्होंने बताया है कि स्थानीय ठेकेदार जो विगत 10 वर्षों से सफल कार्य कर रहा था, उसे ठेंगा दिखाते हुए निविदा के कागजात में हेर- फेर तथा अनियमता करते हुए बाहरी ठेकेदार को कार्य आवंटित किया गया. गौरतलब है कि वर्ष 2011- 12 में ठेकेदार विकास कुमार को सुधा डेयरी में कार्य आवंटित किया गया था, किन्तु कार्य नहीं कर पाने और श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने के कारण उनका जमानत राशि जब्त किया गया था. इसका भी मुख्य कार्यपालक द्वारा अनदेखा कर दिया गया. वर्तमान में विकास कुमार ठेकेदार द्वारा अकुशल श्रमिकों को बीते पांच माह से मात्र 300 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी देकर शोषण किया जा रहा है. इसके अलावा उसके द्वारा पीएफ और ईएसआई का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है.
वहीं डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार सुमन ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि क्वालिटी और रेट के आधार पर ठेकेदारों को कार्य आवंटित किया गया है.