चांडिल/ Baneshwar Mahato मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चांडिल अनुमंडल दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
इधर डोबो ग्राम सभा ने मुख्यमंत्री के दौरे पर सवालिया निशान उठाए हैं. बता दें कि डोबो को राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त है. यहां पेसा क़ानून प्रभावी है. यहां किसी भी कार्यक्रम के लिए ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य है. डोबो ग्राम के पारंपरिक ग्राम प्रधान शंकर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को डाबो के काजू बागान में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ग्राम सभा को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर पेसा कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए काजू बागान में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ग्राम सभा का कोई आदेश नहीं लिया गया है. एवं उक्त स्थल के आसपास जमीन को समतल करने के लिए स्लैग गिराया जा रहा है. जिससे जमीन बंजर हो सकती है एवं बारिश के कारण स्लैग पानी होते हुए अगल- बगल के खेतों में पहुंचेगी जिससे खेत बंजर होगा साथ ही नदी- नाले प्रदूषित होंगे.