सोनुआ: वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक ईकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति रांची द्वारा आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला- खरसवां जिले की कुल 14 शिशु मंदिर विद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान बहरागोड़ा, द्वितीय स्थान पाटपुर, तृतीय स्थान सोनुआ के निश्चिंतपुर दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर और चतुर्थ स्थान बड़पोस विद्यालय की टीम बनी.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम और लगन के कारण ही आज विद्यालय को प्रतियोगिता में स्थान मिला है. थोड़ी प्रयास में कमी रह गई इस कमी को हम सब मिलकर पूरा करते हुए प्रांतीय स्तर में होनेवाली प्रतियोगिता में और अच्छा करेंग. ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है. इस प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र- छात्राओं और विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को उन्होंने धन्यवाद दिया.