गम्हरिया: Bipin Varshney शनिवार को गणेश चतुर्थी है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जगह- जगह आकर्षक पंडालों में गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. ऐसा ही एक भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान में बनाया गया है, जिसमें 17 फीट के गणपति की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
विदित हो कि श्री श्री गणेश पूजा कमेटी दुर्गा पूजा मैदान द्वारा हर साल यहां भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस साल भी यहां काल्पनिक पूजा पंडाल बनाया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री और आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने शुक्रवार को विधिवत फीता काटकर किया. मौके पर आजसू के केंद्रीय पदाधिकारी रवि शंकर मौर्य युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कमेटी के मुख्य संरक्षक सन्नी सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के गण्यमन लोग शामिल मौजूद रहे.
देखें video
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने गणपति से राज्य के सुख- शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने बताया कि किसी भी अनुष्ठान से पहले गणपति की पूजा का विशेष महत्व है. गणेश पूजा के बाद देश भर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता है. भारत देश विविधताओं का देश है. यहां हर जाति- संप्रदाय के लोग अपने-अपने व्रत त्यौहार मनाते हैं और आपसी भाईचारगी के साथ रहते हैं. यही हमारे देश की खूबसूरती है. उन्होंने आयोजको को इसके लिए शुभकामनाएं दी. वहीं मीडिया के सवाल पर पूर्व मंत्री ने बेबाकी से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आजसू एनडीए गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में होगा और अगली सरकार एनडीए की बनेगी. वही सीटों के मामले में पूर्व मंत्री ने कहा कि यह जिम्मा हमारी पार्टी ने केंद्रीय अध्यक्ष को दिया है. उनका जो भी निर्णय होगा पार्टी के कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे. वहीं पूर्व मंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने से न केवल बीजेपी बल्कि एनडीए भी मजबूत होगा. वे झारखंड आंदोलन की उपज है. उनका सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. आजसू पार्टी ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है, एक आंदोलनकारी नेता का सम्मान करना पार्टी की पहली प्राथमिकता रही है.
बाईट
रामचंद्र सहिस (पूर्व मंत्री)
विदित हो कि तीन दिनों तक चलने वाले इस गणपति उत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोग का वितरण किया जाएगा. कमिटी के अध्यक्ष मनोज सिंह मुख्य संरक्षक सन्नी सिंह, संरक्षक अमरेन्द्र कुमार , सचिव जय सिंह , विजय सिंह, बिपिन सिंह, गौरव रजक, अंकित बाबू आदि पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.