Daily Panchang Wednesday Sept 4th 2024 हिन्दू वैदिक संस्कृति में दैनिक पंचांग का विशेष महत्व रहा है. आज का पंचांग यानि दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang भी कह सकते हैं. दिन की शुरुआत अच्छी हो, जो काम हम आज करने वाले हैं उसमें हमें सफलता मिले. घर से लेकर दफ्तर तक, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आज हम जो निर्णय लेने वाले हैं उनके परिणाम हमें सकारात्मक मिलें इसके लिये जरुरी है कि वह कार्य शुभ समय, शुभ मुहूर्त में शुरु किये जायें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के समय ग्रह, नक्षत्र एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे लिये कर रहे हों. इसी की जानकारी हमें पंचांग से मिलती है. आज का पचांग (Aaj Ka Panchang) हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है. हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौन सा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं.
ग्रह- नक्षत्र क्या है उनका हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है क्या है उनके नाम
ग्रह और नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ग्रह हमारे सौर मंडल के नौ ग्रह हैं जो कि सूर्य की परिक्रमा करते हैं और नक्षत्र चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए 27 स्थानों पर स्थित होते हैं.
ग्रह सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु कहलाते हैं. इन्हें नवग्रह भी कहते हैं.
नक्षत्र 29 प्रकार के होते हैं इन्हें अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्व फाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती के नाम से जाना जाता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति और परस्पर क्रिया से ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास करते हैं. ग्रह गणना ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें ग्रहों की स्थिति और उनके परस्पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौन सा ग्रह किस समय किस राशि में है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा.
ग्रह गणना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाता है
ग्रहों की स्थिति ग्रहों की स्थिति का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि में हैं और किस दिशा में चल रहे हैं.
ग्रहों के योग ग्रहों के योग का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के योग बना रहे हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के दृष्टि ग्रहों के दृष्टि का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि पर अपनी दृष्टि डाल रहे हैं और उसका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के कला ग्रहों के कला का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के कला में हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौनसा ग्रह हमारे लिए शुभ या अशुभ है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा. इसके आधार पर हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाते हैं.
आज 4 सितंबर 2024 (बुधवार) क्या कहते है आपके ग्रह- नक्षत्र
आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. साथ ही आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 15 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ.
आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 13, शक सम्वत् 1946, भाद्रपद, शुक्ल, प्रतिपदा, बुधवार, विक्रम संवत 2081. सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 20, सफ़र 29, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 04 सितम्बर सन् 2024 ई. सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतु. राहुकाल मध्याह्न 2 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक. प्रतिपदा तिथि प्रातः 09 बजकर 47 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन सुबह 06 बजकर 15 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ. साध्य योग रात्रि 08 बजकर 03 मिनट तक उपरांत शुभ योग का आरंभ. बव करण प्रातः 09 बजकर 47 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ. चन्द्रमा प्रातः 09 बजकर 56 मिनट तक सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा. सूर्योदय सुबह 6 बजे से. सूर्यास्त शाम में 6 बजकर 39 मिनट तक.
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 15 मिनट तक. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 26 मिनट से 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. निशिथ काल मध्यरात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से से 12 बजकर 43 मिनट तक. गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 39 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक. अमृत काल सुबह 7 बजकर 35 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक.
आज का अशुभ मुहूर्त
राहुकाल सुबह 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक. वहीं, सुबह में 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा. सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड रहेगा. दुर्मुहूर्त काल सुबह 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक.
आज का उपाय
आज गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और किसी गौशाला में हरा चारा दान करें.
आइए जानें किन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष राशि आज आपको शत्रुओं से सचेत रहना होगा. आपकी राशि में आज चंद्रमा का संचार छठे भाव मे हो रहा है. ऐसे में आज विरोधी आपको नुकसान पहुंचान के प्रयास करेंगे. वैसे आज आपका मनोबल बढा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप आज अपना प्रभाव बनाए रख पाएंगे. अगर आप लोन लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आज आपको सफलता मिल जाएगी. आपको आज सेहत के मामले में अपना ध्यान रखना होगा कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है. वैसे आज लव लाइफ के लिए मामले में दिन अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन भी आपका सुखद रहने वाला है. आज भाग्य 76% आपके पक्ष में रहेगा. गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
वृषभ राशि आज चंद्रमा का संचार पंचम भाव में हो रहा है. जहां शुक्र के साथ चंद्रमा के होने से इनकी रचनात्मक क्षमता बेहतर होगी. आपको आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो आज उसमें आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता. नौकरी में आज आपको विपरीतलिंगी सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में भी आज आपको ग्रहों की शुभ स्थिति का लाभ मिलेगा. आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा. श्री शिव चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ और सुखदायक रहेगा.
मिथुन राशि आज का दिन दिन आपके लिए सुख साधनों पर खर्च करवाने वाला रहेगा. वैसे आपकी कमाई भी बनी रहेगी. आप आज अल्पकालिक निवेश से भी लाभ पा सकते हैं. अगर आपकी माता की सेहत बीते दिनों सही नहीं रही है तो आज उनकी सेहत में सुधार दिखेगा. आपको आज कार्यक्षेत्र में टीमवर्क का फायदा मिलेगा इसलिए सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखें. शिक्षा और प्रतियोगिता में भी आज मिथुन राशि के जातक बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आपको आज छोटी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है. लव लाइफ में आज प्रेमी की किसी समस्या को लेकर चिंता होगी. शाम का समय आज आपका मनोरंजक बीतेगा. बिजनेस करने वाले जातकों की अच्छी कमाई होगी. आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा. श्री गणेश चालीसा का पाठ आज आपके लिए शुभ फलदायी होगा.
कर्क राशि आज का दिन आपके अनुकूल होनेवाला है. आपकी महत्वाकांक्षा और उत्साह में आज वृद्धि होगी. आप आज लाभ पाने के लिए जोखिम भरा निर्णय भी ले सकते हैं. वैसे बेहतर होगा कि जो भी करें वह सोच समझकर करें, उतावलेपन से बचें. छोटे भाई बहनों से आपको आज सुख सहयोग प्राप्त होगा. दैनिक जरूरतों को लेकर आज आपको धन खर्च करना पड़ सकता है. व्यापार में आज आपकी योजना सफल रहेगी और आपको लाभ भी प्राप्त होगा. आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा. संकटनाशन गणेश स्तोत्र’ का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा.
सिंह राशि आज का दिन आपके लिए वृद्धि कौशल और लाभ दिलाने वाला रहेगा क्योंकि बुध इस राशि में आकर बुधादित्य योग जो बना रहे हैं. आपको आज कहीं से अचानक लाभ मिल सकता है. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी. परिवार के सदस्यों से आपको आज पूरा सहयोग मिलेगा और आपको आज राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढने का मौका मिलेगा. सरकारी काम अगर कोई अटका है तो आपका काम आज बन सकता है.
आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा. आपको आज किसी किन्नर को हरी चूड़ियां दान करना चाहिए.
कन्या राशि आज का दिन आपको सुख सुविधाओं का लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपकी राशि से आज बारहवें राशि स्वामी बुध का आना आपके लिए खर्चीला रहेगा. आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में आज धैर्य और संयम से चलना होगा. सलाह है कि सहकर्मियों से आप उलझने से बचें नहीं तो बात बिगड़ सकती है. आपको आज यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सितारे कहते हैं कि आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार ले सकते हैं. घर के वरिष्ठ सदस्यों से आपको आज कुछ मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा. आज भाग्य 63% आपके पक्ष में रहेगा. प्रातःकाल आज भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्घ्य देना चाहिए.
तुला राशि आज आर्थिक मामले में आप भाग्य से लाभ पाएंगे. ऐसे में आज आपकी कमाई तो होगी और आप सुख सुविधा की चीजों पर धन खर्च करेंगे. आपके सितारे यह भी बताते है कि आपके ऊपर कोई कर्ज या लोन चल रहा है तो आप उसे चुका सकते हें. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम और सहयोग बना रहेगा. बच्चों के भविष्य और उनकी शिक्षा को लेकर आपकी चिंता बनी रह सकती है. इसलिए आपको आज बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत होगी. आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा. गणपतिजी को 11 दूर्वा अक्षत के साथ प्रसाद चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको आज करियर कारोबार में तरक्की का मौका मिलेगा. राशि के ग्यारहवें भाव में चंद्रमा और शुक्र की युति होने से आपको आज कुछ नया करने और सीखने का मौका मिलेगा. आपको आज कला और रचनात्मक कार्यों में आगे बढने का मौका मिलेगा. जो जातक रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं या शौक श्रृंगार की चीजों का व्यापार करते हैं उनकी आज कमाई में वृद्धि होगी. फैमिली लाइफ के मामले में भी आज का दिन आपका अनुकूल रहेगा. आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा. श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि आज बुधवार का दिन कार्यक्षेत्र के मामले में आपके लिए अनुकूल रहेगा. आपको आज नौकरी में कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में मित्रों से सहयोग मिलेगा. आपका पैसा कहीं रुका हुआ है या फंसा हुआ है तो आपको उस धन की प्राप्ति हो सकती है. लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ आपका सुखद समय बीतेगा, जबकि आज बड़े भाई से तालमेल बनाकर चलना लाभदायक रहेगा. आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा. श्री दुर्गा चालीसा का पाठ आपके लिए आज लाभदायक होगा.
मकर राशि आपके सितारे बताते हैं आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है. आपको आज नौकरी में अपनी कार्यकुशलता और अनुभव का लाभ मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन से विरोधी भी हैरान रहेंगे. आपको आज नौकरी में पद और प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. कमाई के मामले में भी आज का दिन मकर राशि के लिए अनुकूल रहेगा. वैवाहिक जीवन में आज आप जीवनसाथी के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण काम पूरा कर पाएंगे. ससुराल पक्ष से आपको आज तालमेल बनाकर रखना चाहिए क्योंकि यहां से आपको आज फायदा मिलने वाला है. आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा. उपाय के तौर पर आपको आज शिवजी का दूध से अभिषेक करना चाहिए.
कुंभ राशि आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी राशि में आज सप्तम भाव में सूर्य और बुध की युति बनी हुई है. ऐसे में आप आज गंभीरता से अपना काम करेंगे जिससे आपका काम सफलतापूर्वक पूरा हो पाएगा. आपको आज साझेदारों और सहयोगियों से फायदा मिलने वाला है. आपको आज यात्रा भी करनी होगी. लव लाइफ के मामले में आज आप भाग्यशाली रहेंगे, आप आज प्रेमी की किसी समस्या का समाधान करेंगे. आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा. बजरंग बाण का पाठ करना आज कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगलकारी रहेगा.
मीन राशि आज का दिन आपके लिए काफी उलझन और व्यस्तता भरा है. आपको आज कुछ अप्रत्याशित काम मिलने से चिंता होगी. पारिवारिक जीवन में आज जीवनसाथी के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. संतान की शिक्षा और करियर को लेकर आज आपको चिंता होगी. आप आज धर्म- कर्म के काम में रुचि लेंगे. आज शाम को आज किसी मित्र या संबंधी से मुलाकात होगी. आपके लिए सलाह है कि आज अल्पकालीन निवेश से बचकर रहे. आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा. आपको आज गायत्री चालीसा और मंत्र का जप करना चाहिए.
ध्यान दें यह राशिफल एक सामान्य जानकारी है और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर आधारित नहीं है.
घोषणा यह अंक हमने अपने पाठकों के विशेष अनुरोध पर शुरू किया है. हम अंधविश्वास को बढ़ावा देने पर भरोसा नहीं करते हैं. दैनिक पंचांग का किसके जीवन में क्या असर डालेगा इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. ज्योतिष शास्त्र एक साधन है आप सत्कर्म के मार्ग पर चले. हो सकता है इनका अनुसरण कर आप एक बेहतर जीवन प्राप्त कर सकते हैं. इन सबके बावजूद कर्म सबसे महान होता है आप कर्म करते रहें फल की चिंता न करें. यदि कोई ज्योतिष अपने नाम के साथ इस अंक को प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें.