सरायकेला: आगामी 5 सितंबर को सरायकेला टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में सरायकेला विधानसभा को लेकर विस्तृत परिचर्चा किया जाना है. इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो ने दी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया कि उक्त बैठक में मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, निरल पूर्ति, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार एवं समीर मोहंती आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी/ सदस्य, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य, वर्ग संगठन के सभी पदाधिकारी/ सदस्य सरायकेला विधानसभा के गम्हरिया, राजनगर एवं सरायकेला प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य एवं सरायकेला विधानसभा अंतर्गत आदित्यपुर एवं सरायकेला नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी/ सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे. बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह पहली बैठक होने जा रही है. इस पर सभी की निगाहें रहेगी.