गम्हरिया: राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार से नए सत्र का शुभारंभ हो गया. प्रबंधन की ओर से नए छात्राओं के लिए “अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अर्का जैन यूनिवर्सिटी के सहायक डीन अश्विनी कुमार, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर एसबीआई के एजीएम सौरव चटर्जी, कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार सहित कॉलेज के तमाम शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहीं. मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए नए सत्र के छात्राओं का अभिनंदन किया जाता है. साथ ही उन्हें संस्थान के नियम- कानून की जानकारी दी जाती है. वहीं पूर्व के छात्राओं के साथ उनका इंटरेक्शन भी कराया जाता है. इस कार्यक्रम में छात्राओं के अभिभावक भी शामिल होते हैं जो कॉलेज के विधि- व्यवस्था से अवगत होते हैं. उन्होंने बताया कि इस संस्थान में 180 सीट उपलब्ध हैं इनमें से 178 सीट पर नामांकन हो चुका है. यहां से पास आउट छात्राएं बेहतर प्लेसमेंट हासिल करने में कामयाब हो रही है जो संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने नए सत्र में शामिल हो रहे छात्राओं का अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.