रांची/ K. D Rao आजसू पार्टी द्वारा राज्यभर में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से पार्टी के विधानसभा प्रभारी और पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पदयात्रा और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को भी प्रदेश भर के अलग अलग पंचायतों में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया. पिछले चुनाव के दरमियान सरकार ने जनता से कई वादें किए थे लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से आजसू पार्टी पूरे नहीं हुए उन वादों से जनता को अवगत कराने का काम कर रही है.
पार्टी पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य और राज्यवासियों का विकास होता है लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने ही लोगों को ठगा है. सरकार को अपने दायित्व का ही बोध नहीं है. झूठे वादों के सहारे सरकार सत्ता तक तो पहुंच गई लेकिन इन पांच सालों में जनता के बीच अपने होने का एहसास भी नहीं करा पाई है. पंचायत से लेकर सचिवालय तक हर सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है. भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार ने अबुआ आवास को बबुआ आवास बना दिया है. आवास गरीब जरूरतमंद को नहीं जिनके जेब में पैसे हैं उन्हें मिल रहा है. स्वास्थ्य सेवा अधिनियम को लागू कर सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध करने का वादा करने वाली सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल कर दिया है. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था आज खाट के भरोसे चल रही है. हम हेमंत सरकार के झूठे वादों को जन- जन तक पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी द्वारा पांच साल पहले किए गए वादों को हम वीडियो के जरिए जनता के सामने रख रहे हैं. जनता सरकार से नाराज है.
*बॉयोडाटा संग्रह अभियान से लगातार जुड़ रहे हैं राज्य के युवा*
युवा आजसू द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटा इकट्ठा करने के लिए चलाए जा रहे बॉयोडाटा संग्रह अभियान को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. राज्य के युवा बॉयोडाटा संग्रह अभियान से लगातार जुड़ रहे हैं. युवा इस अभियान से जुड़ने के साथ ही अपने साथियों को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं. युवा आजसू के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं द्वारा राज्य के हर प्रखंड में यह अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान से जुड़ रहे युवाओं ने कहा कि सरकार ने पिछले पांच सालों में युवाओं के हित के लिए कोई काम नहीं किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद आज राज्य के युवा नौकरी और रोजगार न होने के चलते पलायन को विवश हैं. युवा एकजुट होकर इस सरकार को सत्ता से हटाने का काम करेंगे.