गया/ Pradeep Ranjan प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा का सदस्य बनने के साथ ही भाजपा का सदस्य बनाओं अभियान का आगाज हो गया, इसे लेकर गया में भाजपा नेताओं ने खुशी जताई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर अपना सदस्यता अभियान आरंभ किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को सदस्य बनाकर शुभारंभ किया गया.
इसी क्रम में भाजपा किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया और लगातार सदस्य बनाने का निर्णय लिया है. आज दर्जनों लोगों को सदस्य बनाकर आरंभ किया गया. इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा यह अभियान पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. 2024 के सदस्यता अभियान का उद्देश्य पार्टी के आधार को व्यापक बनाना और हर वर्ग, जाति, और समुदाय के लोगों को पार्टी की मुख्यधारा में शामिल करना है. भाजपा इस अभियान के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं की संख्या में वृद्धि करना चाहती है, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी का समर्थन और अधिक सशक्त हो सके. सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा का यह अभियान न केवल पार्टी की जड़ों को मजबूत करेगा बल्कि नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अधिक से अधिक नागरिकों को भाजपा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा, जो पार्टी के दीर्घकालिक उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगा. आज के सदस्यता अभियान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, बबलू गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्य बनाया जा रहा है.