DESK केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में आने पर फिर एकबार प्रतिक्रिया दी. श्री सिंह मध्यप्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन सच में झारखंड के टाइगर हैं आंदोलन की भट्टी में तप के निकले ऐसे नेता इन्होंने झामुमो को खड़ा किया और अलग झारखंड बनने में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका है.
उन्होंने कहा कि जनता में उनका आदर है वो झारखंड को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. कहा जिस ढंग से विदेशी घुसपैठ के कारण झारखंड तबाह और बर्बाद हो रहा है, बेटियों से शादी करके उनके नाम पर जमीने खरीदी जा रही हैं वो चिंतित हैं. जिस ढंग से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है उससे वो चिंतित हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा जिस ढंग से उन्हें अपमानित किया गया, मुख्यमंत्री होते हुए भी नियुक्तिपत्र नहीं बांटने दिया गया. कार्यक्रम नहीं करने दिया क्योंकि झामुमो अब पति-नपत्नी की पार्टी बन कर रह गई है. इसलिए उन्होंने झारखंड को बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा है. ठगबंधन की सरकार जाना अब तय है. भारतीय जनता पार्टी अब सरकार बनाएगी. बिल्कुल कुछ भी नहीं वो बहुत बड़े नेता है और मेरे मन में उनके लिए आदर और बढ़ गया उनकी कोई शर्त नहीं है.
बाईट
शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय मंत्री)