सरायकेला: ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से अभियान चला कर कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर कोलेबिरा स्थित आरकेएफएल यूनिट पांच के मुख्य गेट के समीप लगे वाहनों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही वाहन चालकों को दोबारा अवैध पार्किंग करते पकड़े जाने पर वाहन जप्त करने की चेतावनी दी गई.
इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बार- बार चेतावनी देने और जुर्माना वसूलने के बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बाहर से आने वाले वाहनों को मुख्य सड़क पर ही पार्क कराया जाता है. जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं दुर्घटनाएं भी हो रहे हैं जिससे पुलिस- प्रशासन की बदनामी हो रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को चलाए गए अभियान के तहत अवैध रूप से पार्किंग किए गए वाहनों से 67 हजार 300 जुर्माना वसूले गए. उन्होंने बताया कि हिमालयन कंपनी को भी नोटिस किया जा रहा है उसके समीप भी मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भी मुख्य सड़क से सटे कंपनी मालिकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में परेशानी हो रही है. बार- बार पत्राचार किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे मजबूरन बाहर से आने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है.