Daily Panchang Aug 31st 2024 हमने अपने पाठकों के लिए नया अंक “दैनिक पंचांग” की शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह आपके जीवन में अनुकूल असर डालेगा. हिन्दू वैदिक संस्कृति में दैनिक पंचांग का विशेष महत्व रहा है. आज का पंचांग यानि दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang भी कह सकते हैं. दिन की शुरुआत अच्छी हो, जो काम हम आज करने वाले हैं उसमें हमें सफलता मिले. घर से लेकर दफ्तर तक, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आज हम जो निर्णय लेने वाले हैं उनके परिणाम हमें सकारात्मक मिलें इसके लिये जरुरी है कि वह कार्य शुभ समय, शुभ मुहूर्त में शुरु किये जायें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के समय ग्रह, नक्षत्र एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे लिये कर रहे हों. इसी की जानकारी हमें पंचांग से मिलती है. आज का पचांग (Aaj Ka Panchang) हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है. हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौन सा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं.
ग्रह- नक्षत्र क्या है उनका हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है क्या है उनके नाम
ग्रह और नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ग्रह हमारे सौर मंडल के नौ ग्रह हैं जो कि सूर्य की परिक्रमा करते हैं और नक्षत्र चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए 27 स्थानों पर स्थित होते हैं.
ग्रह: सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु कहलाते हैं. इन्हें नवग्रह भी कहते हैं.
नक्षत्र 29 प्रकार के होते हैं इन्हें अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्व फाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती के नाम से जाना जाता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति और परस्पर क्रिया से ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास करते हैं. ग्रह गणना ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें ग्रहों की स्थिति और उनके परस्पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौन सा ग्रह किस समय किस राशि में है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा.
ग्रह गणना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाता है
ग्रहों की स्थिति: ग्रहों की स्थिति का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि में हैं और किस दिशा में चल रहे हैं.
ग्रहों के योग: ग्रहों के योग का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के योग बना रहे हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के दृष्टि: ग्रहों के दृष्टि का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि पर अपनी दृष्टि डाल रहे हैं और उसका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के कला: ग्रहों के कला का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के कला में हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौनसा ग्रह हमारे लिए शुभ या अशुभ है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा. इसके आधार पर हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उ हैं.
आज क्या कहते है आपके ग्रह- नक्षत्र
आज शनि प्रदोष व्रत है. साथ ही आज पुष्य नक्षत्र सायं 07 बजकर 40 मिनट तक उपरांत आश्लेषा नक्षत्र का आरंभ. त्रयोदशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा. राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 09, शक सम्वत् 1946, भाद्रपद, कृष्ण, त्रयोदशी, शनिवार, विक्रम सम्वत् 2081. सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 16, सफ़र 25, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 31 अगस्त सन् 2024 ई. सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतु. राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक. त्रयोदशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ.
पुष्य नक्षत्र सायं 07 बजकर 40 मिनट तक उपरांत आश्लेषा नक्षत्र का आरंभ. वरीयान योग सायं 05 बजकर 38 मिनट तक उपरांत परिधि योग का आरंभ. गर करण अपराह्न 03 बजकर 04 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ. चन्द्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा.
आज शनि प्रदोष व्रत है. साथ ही आज पुष्य नक्षत्र सायं 07 बजकर 40 मिनट तक उपरांत आश्लेषा नक्षत्र का आरंभ. त्रयोदशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ.
सूर्योदय का समय 31 अगस्त 2024 : सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर.
सूर्यास्त का समय 31 अगस्त 2024: शाम में 6 बजकर 43 मिनट तक.
आज का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त 2024: ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 14 मिनट तक. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से 3 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. निशिथ काल मध्यरात्रि रात में 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक. गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 43 मिनट से 7 बजकर 6 मिनट तक. अमृत काल सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 9 मिनट तक.
आज का अशुभ मुहूर्त 31 अगस्त 2024: राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक. वहीं, सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल. सुबह 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा. दुर्मुहूर्त काल सुबह 5 बजकर 59 मिनट से 6 बजकर 50 मिनट तक. भद्राकाल का समय मध्यरात्रि 3 बजकर 40 मिनट से 5 बजकर 59 मिनट तक.
आज का उपाय सूर्योदय से पहले पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें और काले तिल मिलाकर पीपल पर जल भी अर्पित करें.
मेष राशि: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा. आप अपने परिवार में बड़े- बुजुर्गों की सेहत पर पूरा ध्यान देंगे और आपके विरोधी शांत रहेंगे. आपको अपने पेंडिंग कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में बड़े सदस्य भी आपको कोई सलाह देंगे, तो आप उसपर ध्यान अवश्य दें. आप कार्यक्षेत्र में कोई गलती कर बैठेंगे. आपको किसी मामले को संयम रखकर निपटाने की आवश्यकता है. कानूनी मामलों में आपको कुछ समस्याएं आएंगी, जिनसे निकलने के लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी.
वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि वाहन की खराबी के कारण आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है. यदि कुछ उलझने चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही हैं. आपके मान सम्मान में आज वृद्धि होगी. आप सहयोगियों से मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं.
मिथुन राशि: आज का दिन आपको सावधान रहना होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. यदि आपका कुछ धन अटका हुआ है, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको कोई नया काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. नौकरी को लेकर आपको कुछ समस्याएं आएगी, जिस कारण आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर सकते हैं. आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा. आपको सामाजिक संपर्कों से लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. आप अपने घर की साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखेंगे. संतान की किसी इच्छा को पूरा कर सकते हैं. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
सिंह राशि:आज का दिन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने वाला रहेगा. आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आप किसी से रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही देखभाल कर करें. आपका मन इधर- उधर के कामों में लगने से आपको थोड़ा परेशान रहना होगा.
कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आप अपनी चतुर बुद्धि से लोगों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे. आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ कामों को करने की कोशिश करनी होगी, लेकिन परिवार में सदस्यों को आपका मनमाना व्यवहार कुछ पसंद नहीं आएगा. आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, क्योंकि उन्हें कोई समस्या होने की संभावना है. बिजनेस में आपने यदि किसी प्रोजेक्ट को लेकर जल्दबाजी दिखाई, तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती है.
तुला राशि: आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है. विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. यदि आपके कुछ पुराने काम अटके हुए थे, तो उन्हें आप पूरा करने की कोशिश करेंगे. आप अपने जीवनसाथी को लेकर शॉपिंग पर जा सकते हैं, जिसमें आपको खर्च बहुत ही सोच विचार कर करना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. आप घूमने फिरने जा सकते हैं. आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें.
वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है. आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है. प्रेम जीवन में आप अपने सदस्यों के साथ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे. छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई भी जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. नौकरी में आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है.
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना बेहतर रहेगा. बिजनेस में यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.
मकर राशि: आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है. आपको कामों को करने में कुछ समस्याएं आएंगी और आपके मनमानी व्यवहार के कारण आपको कोई नुकसान भी हो सकता है. आप अपने बिजनेस में कोई कदम जल्दबाजी में ना उठाएं. सोच समझ कर काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह दूर हो सकती है. परिवार के सदस्य को कोई पेट संबंधित समस्या होने की संभावना है. आपके घर किसी मित्र का आगमन हो सकता है. आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो उसे आप पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे.
कुंभ राशि: आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे. आपको लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है. आप किसी अजनबी की बातों में न आए और अपने पिताजी से मन की बात को कहना होगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. धर्म- कर्म के कार्य पर आपका पूरा ध्यान रहेगा.
मीन राशि: आज आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है. माता- पिता का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप उनसे यदि आपको मदद मांगेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगी. आपकी सेहत में कोई समस्या हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आपको अपनी संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग करनी होगी. आपको अपने पुराने किए गए निवेशों से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. आप अपने खर्चों पर पूरा ध्यान दें.
ध्यान दें कि यह राशिफल एक सामान्य जानकारी है और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर आधारित नहीं है
घोषणा: यह अंक हमने अपने पाठकों के विशेष अनुरोध पर शुरू किया है. इसे तैयार करने में हमने कई विद्वानों से रायशुमारी कर एक निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद प्रकाशित कर रहे हैं. इस दैनिक पंचांग का किसके जीवन में क्या असर डालेगा इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. ज्योतिष शास्त्र एक साधन है आप सत्कर्म के मार्ग पर चले. हो सकता है इनका अनुसरण कर आप एक बेहतर जीवन प्राप्त कर सकते हैं. इन सबके बावजूद कर्म सबसे महान होता है आप कर्म करते रहें फल की चिंता न करें. यदि कोई ज्योतिष अपने नाम के साथ इस अंक को प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें.