सरायकेला: झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनन्द कुमार आचार्य ने भी पूर्व मुख्यमंत्री की चंपाई सोरेन की राह पकड़ ली है. उन्होंने उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जिलाध्यक्ष को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है. वे भी शुक्रवार को रांची में चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे.
बता दें कि सनन्द आचार्य पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि भी थे. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ साए की तरह रहकर उन्होंने संगठन के लिए काम किया और एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर नगर अध्यक्ष उसके बाद युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तक का सफर तय किया. उनके पार्टी छोड़ने से युवाओं मैं मायूसी है. बतौर सनन्द उन्होंने समर्पित भाव से सरायकेला में संगठन और पार्टी को मजबूत करने का काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दिशा- निर्देशन में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम किया. आज पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया इसके पीछे का मुख्य वजह है कि पार्टी ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे. ऐसे में उसे पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. जिस झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने खून- पसीने से सींचा जब वह पार्टी उनका नहीं हुआ तो किसका होगा. इसलिए हमने भी पूर्व मुख्यमंत्री के नए अध्याय का हिस्सा बनना जरूरी समझा. इसलिए मैं भी झामुमो के सभी पदों से अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है.