गम्हरिया/ Bipin Varshney छोटा गम्हरिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह एवं वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह की सुपुत्री अपूर्वी के द्वितीय जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान में पीपल का वृक्ष लगाया. साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि इस सृष्टि के लिए बेटी और पेड़ पौधे दोनों ही महत्वपूर्ण है.
जन्मदिन के मौके पर सिंह दंपत्ति ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि हमें अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए प्रतिबद्ध होना होगा. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध अपने जीवन में होने वाले सभी शुभ कार्यों पर एक- एक वृक्ष पर्यावरण को उपहार देने का संकल्प भी लिया. उन्होंने बताया कि लगभग 3- 4 वर्ष पहले मेरे घर के बाहर ड्रम में नींबू का पौधा लगा था जिसमें अनचाहे एक पीपल का पौधा उग गया. हमने दोनों को सींचा, पीपल का पेड़ तो बड़ा हो गया परंतु नींबू का पेड़ ज्यादा नहीं बढ़ा. घर के पास पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण इस पीपल के पेड़ को स्थान नहीं मिल पा रहा था. दुर्गा पूजा मैदान के पवित्र स्थल पर पीपल का पौधा लगाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
बता दें कि इनके द्वारा पिछले वर्ष बेटी प्रथम जन्मदिन के अवसर पर छोटा गम्हरिया पंचायत के श्री परशुराम वाटिका में दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया था.
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पूजा सिंह, निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह, भाजपा नेत्री रश्मि साहू, भाजपा नेता अमित सिंहदेव, जलेश्वर सिंह, दलबीर सिंह, सत्यनारायण मिश्रा, अर्पित सिंह, सम्मिलित हुए.