Daily Panchang Aug 29th 2024 हमने अपने पाठकों के लिए नया अंक “दैनिक पंचांग” की शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह आपके जीवन में अनुकूल असर डालेगा. हिन्दू वैदिक संस्कृति में दैनिक पंचांग का विशेष महत्व रहा है. आज का पंचांग यानि दैनिक पंचांग अंग्रेंजी में Daily Panchang भी कह सकते हैं. दिन की शुरुआत अच्छी हो, जो काम हम आज करने वाले हैं उसमें हमें सफलता मिले. घर से लेकर दफ्तर तक, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आज हम जो निर्णय लेने वाले हैं उनके परिणाम हमें सकारात्मक मिलें इसके लिये जरुरी है कि वह कार्य शुभ समय, शुभ मुहूर्त में शुरु किये जायें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के समय ग्रह, नक्षत्र एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमारे लिये कर रहे हों. इसी की जानकारी हमें पंचांग से मिलती है. आज का पचांग (Aaj Ka Panchang) हमारे दैनिक रोजमर्रा के कामों के लिये काफी मददगार हो सकता है. हमें पता रहता है कि आज हमारे लिये कौन सा समय महत्वपूर्ण कार्यों को करने या निर्णयों को लेने के लिये शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. इस प्रकार पंचांग की मदद से हम अपने दिन की एक बेहतर योजना बना सकते हैं.
ग्रह- नक्षत्र क्या है उनका हमारे जीवन मे क्या प्रभाव पड़ता है क्या है उनके नाम
ग्रह और नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ग्रह हमारे सौर मंडल के नौ ग्रह हैं जो कि सूर्य की परिक्रमा करते हैं और नक्षत्र चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए 27 स्थानों पर स्थित होते हैं.
ग्रह: सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु कहलाते हैं. इन्हें नवग्रह भी कहते हैं.
नक्षत्र 29 प्रकार के होते हैं इन्हें अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्व फाल्गुनी, उत्तर फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती के नाम से जाना जाता है. इन ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति और परस्पर क्रिया से ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं और मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास करते हैं. ग्रह गणना ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिसमें ग्रहों की स्थिति और उनके परस्पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है. ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौन सा ग्रह किस समय किस राशि में है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा.
ग्रह गणना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाता है
ग्रहों की स्थिति: ग्रहों की स्थिति का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि में हैं और किस दिशा में चल रहे हैं.
ग्रहों के योग: ग्रहों के योग का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के योग बना रहे हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के दृष्टि: ग्रहों के दृष्टि का अध्ययन किया जाता है कि वे किस राशि पर अपनी दृष्टि डाल रहे हैं और उसका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रहों के कला: ग्रहों के कला का अध्ययन किया जाता है कि वे किस प्रकार के कला में हैं और उनका प्रभाव कैसे होगा.
ग्रह गणना से हमें पता चलता है कि कौनसा ग्रह हमारे लिए शुभ या अशुभ है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर कैसे पड़ेगा. इसके आधार पर हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उ हैं.
आज क्या कहते है आपके ग्रह- नक्षत्र
आज राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 07, शक सम्वत् 1946, भाद्रपद, कृष्णा, एकादशी, बृहस्पतिवार, विक्रम सम्वत् 2081। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 14, सफ़र 23, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 29 अगस्त सन् 2024 ई. सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतु. राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक. एकादशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 38 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ.
*मेष राशि:* आज आपका दिन शुभ रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में कई लाभदायक सौदे मिलेंगे, लेकिन मनमौजी स्वभाव के कारण आप उनका पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर आप अपने व्यवहार में नरमी रखेंगे तो किसी से भी आसानी से अपना काम निकलवा लेंगे. विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा. नौकरी करने वालों का आज कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा और सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. शाम को दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आज भाग्य 64% आपके पक्ष में रहेगा. केले के जड़ को पीले कपड़े में बांधकर गले में धारण करें. आज इस राशि वालों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होने का योग है.
*वृषभ राशि:* वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहने वाला है. व्यापार से जुड़े लोगों को आज लाभ के लिए अधिक मेहनत करनी होगी और नई योजनाओं पर भी काम करना होगा, तभी आप अपने बिजनस में मुनाफा कमा पाएंगे. नौकरी कर रहे लोगों का आज अधिकारियों की मदद से समय पर कार्य पूरे होंगे. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देना होगा, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. शाम को सामाजिक संबंधों से लाभ मिलेगा और परिजनों के साथ जरूरी चर्चा भी करेंगे. आज भाग्य 66% आपके पक्ष में रहेगा. चींटियों को आटा डालें और केले के पेड़ की पूजा करें.
*मिथुन राशि:* मिथुन राशि वाले गुरुवार के दिन सुबह से ही थोड़ा- बहुत लाभ कमाते रहेंगे, लेकिन इसे बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. पिताजी की मदद से आपके पारिवारिक बिजनस में कुछ मुद्दे आज आसानी से सुलझ जाएंगे और अच्छा लाभ होगा. परिवार में आज कोई अशुभ सूचना मिलने से तनाव हो सकता है. नौकरी में आज आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन वे विफल रहेंगे. शाम का समय मित्रों और परिजनों का साथ हिम्मत देगा.
आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा. नहाते वक्त ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप जरूर जप करें.
*कर्क राशि:* आपके लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहने वाला है. अगर आपका कोई काम काफी समय से रुका हुआ था तो भाइयों की मदद से वह आसानी से पूरा हो जाएगा. आज सुबह से ही छोटे- छोटे लाभ के अवसर बिजनस में आते रहेंगे, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अगर कोई विवाद चल रहा है तो आज वह खत्म हो जाएगा. आज आप जो कुछ भी घर में छिपाने की कोशिश करेंगे, वह विवाद का कारण बन सकता है. शाम के समय आप अपने सामाजिक मेलजोल को बढ़ाने में सफल रहेंगे. आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा. भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.
*सिंह राशि:* आज आपको किसी अनजान व्यक्ति से लेन- देन करने से बचना होगा अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की आलोचना पर ध्यान न देकर अपना काम करते रहें, सफलता आपके कदम चूमेगी. नौकरी करने वाले आज अधिकारियों से वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत कर सकते हैं. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और कहीं बाहर घूमने जाने की योजना भी बनाएंगे. संतान को सामाजिक कार्य करते देख मन में हर्ष की अनुभूति होगी. शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे. आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा. केले के वृक्ष के साथ भगवान विष्णु का पूजन करें.
*कन्या राशि:* आज आप बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. अगर आपने व्यवसाय के लिए कोई नई डील फाइनल की है तो उसका आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा. अगर आज कोई विपरीत परिस्थिति बनती है तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और वाणी में सौम्यता लानी होगी. लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी और एक साथ किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. घर के बड़े बुजुर्गों के सहयोग से घर की समस्या का समाधान होगा और आज आपको सरकारी मदद भी मिलेगी. शाम का समय घरवालों के साथ व्यतीत करेंगे और घरेलू खरीदारी भी करेंगे. आज भाग्य 65% आपके पक्ष में रहेगा. भगवान विष्णु का पूजन करें और पीले रंग का प्रयोग करें.
*तुला राशि:* आपके लिए गुरुवार का दिन शुभ रहने वाला है. भाग्य का साथ मिलने से जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और हर तरह की टेंशन से मुक्त भी होंगे. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत भी होगी. कार्य व्यवसाय की स्थिति भी अच्छी रहेगी लेकिन छोटे- छोटे कामों के लिए भी कर्मचारी आप पर निर्भर रहेंगे. जमीन जायदाद से संबंधित अगर कोई समस्या है तो आज वह सुलझ जाएगी. किसी दोस्त की मदद के लिए आज आगे आएंगे, इस पर भी कुछ धन खर्च होगा. शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलने में बिताएंगे. आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा. भगवान विष्णु के मंदिर में चने की दाल और गुड़ पीले कपड़े में बांधकर चढ़ाएं.
*वृश्चिक राशि:* आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है. दिन की शुरुआत में किसी की बेतुकी बातों पर आपको गुस्सा आ सकता है, लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा. किसी सरकारी योजना का भरपूर लाभ उठाएंगे. माता या घर की महिलाओं का स्वास्थ्य आज कुछ नरम रहेगा. आज आपको कर्ज के लेन- देन से बचना होगा अन्यथा आर्थिक समस्या गहरा सकती है. व्यावसायिक योजनाओं पर कुछ धन खर्च करेंगे, वहीं नौकरी करने वालों को अधिकारियों की वजह से परेशानी हो सकती है. शाम का समय धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे. आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा. केले के पेड़ की पूजा करें और गरीबों को पीले वस्त्र एवं भोजन दान करें.
*धनु राशि:* आपके लिए गुरुवार का दिन सामान्य रहने वाला है. अपनों के सहयोग से आज आपका रुका हुआ पैसा मिल सकता है. कार्य व्यवसाय में आज दिनचर्या संभावनाओं पर केंद्रित रहेगी. नौकरी करने वाले आज किसी मित्र की मदद से नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. छात्रों को आज शिक्षकों का आशीर्वाद मिलेगा. भाइयों के सहयोग से आपके कई घरेलू कार्य पूरे होंगे और किसी मेहमान के आने से घर में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. बहुत दिनों बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना बन रही है. शाम का समय जीवनसाथी के साथ व्यतीत करेंगे. आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा. पूजा घर में हल्दी की माला लटकाएं.
*मकर राशि* आपके लिए आज गुरुवार का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें और सही समय पर अपना काम करें. दोपहर बाद आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, इस पर कुछ पैसे भी खर्च होंगे. दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा और एक दूसरे का सहयोग भी करेंगे. किसी दोस्त की बातों में आकर धन का निवेश करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है. संतान के कार्यों की वजह से भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. शाम का समय माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे. आज भाग्य 98% आपके पक्ष में रहेगा. भगवान विष्णु के मंदिर में चने की दाल और गुड़ पीले कपड़े में बांधकर चढ़ाएं.
*कुंभ राशि:* आपके लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहने वाला है. अगर आप एक भव्य जीवन शैली का नेतृत्व करते हैं, तो आपको समाज में अमीर लोगों द्वारा पहचाना जाएगा. पिता के मार्गदर्शन से हर क्षेत्र में लाभ होगा और भाई- बहनों के सहयोग से मन में प्रसन्नता रहेगी. आज आपको कारोबार में लाभ के नए मौके मिलेंगे, लेकिन आपको सही अवसर पहचानने की जरूरत है. अगर आज आपको यात्रा करनी है तो सावधानी से करें क्योंकि आपका कोई महत्वपूर्ण सामान चोरी होने की आशंका बन रही है. शाम का समय घर के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे. आज भाग्य 62% आपके पक्ष में रहेगा. कलाई और गर्दन पर हल्दी का टीका लगाएं.
*मीन राशि:* वाले गुरुवार के दिन सामान और सेहत दोनों का ध्यान रखें. परिवार में अगर कोई तनाव चल रहा है तो आज वह खत्म हो जाएगा. व्यापार में आपको लाभ के कई मौके मिलेंगे और कोई बड़ी डील भी साइन कर सकते हैं. किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों के आज सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और एक दूसरे को समझते हुए कार्य भी करेंगे. शाम का समय संतान संबंधी समस्या को सुलझाने में व्यतीत होगा. आज भाग्य 77% आपके पक्ष में रहेगा. आटे की लोई में चना दाल, गुड़ और हल्दी डालकर गाय को खिलाएं.
ध्यान दें कि यह राशिफल एक सामान्य जानकारी है और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर आधारित नहीं है
घोषणा: यह अंक हमने अपने पाठकों के विशेष अनुरोध पर शुरू किया है. इसे तैयार करने में हमने कई विद्वानों से रायशुमारी कर एक निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद प्रकाशित कर रहे हैं. इस दैनिक पंचांग का किसके जीवन में क्या असर डालेगा इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. ज्योतिष शास्त्र एक साधन है आप सत्कर्म के मार्ग पर चले. हो सकता है इनका अनुसरण कर आप एक बेहतर जीवन प्राप्त कर सकते हैं. इन सबके बावजूद कर्म सबसे महान होता है आप कर्म करते रहें फल की चिंता न करें. यदि कोई ज्योतिष अपने नाम के साथ इस अंक को प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो संपर्क करें.