रांची/ K. D Rao भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी मामले में झारखंड पुलिस का बयान सामने आने और पूछताछ के लिए डिटेन किए गए एसबी के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा छोड़े जाने के बाद झामुमो अब बीजेपी पर हमलावर है. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि लगातार झूठ बोल- बोल कर भाजपा के नेताओं ने पूरे देश का बेड़ा गर्क कर दिया. ठगी, झूठ और उपद्रव जैसे चाल, चरित्र और चेहरा रखने वाले भाजपा एक्सपोज हो गई है. भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी बयान से यह साफ हो गया है कि दिल्ली में झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के दो एसआई इसी कार्य के निर्हवन के दौरान गलतफहमी के कारण निरूद्ध हुए थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. पुलिसकर्मियों का पदस्थापन सुरक्षा के लिए किया गया था. वह किसी व्यक्ति विशेष की जासूसी नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे दिन भाजपा के बड़े कद के नेता जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित कई शामिल हैं, सभी ने चंपाई सोरेन की जासूसी का तथ्यहीन सूचना सिर्फ और सिर्फ फरेब के लिए फैलाई है. बाबूलाल भी हिमंता की तरह मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें भी अच्छी तरह यह मालूम होगा कि चंपाई सोरेन उच्च सुरक्षा श्रेणी से अच्छादित हैं, विशेष शाखा के पुलिस पदाधिकारी वहां अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. पारंपरिक तौर पर दिल्ली व अन्य राज्यों में झारखंड संबंधी राजनीतिक, आर्थिक, समाजिक विषयों पर आसूचना संकल्प प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से होता है. गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में भी स्पेशल ब्रांच का योगदान रहता है.
भाजपा नेताओं का काम अक्षम्य है. झारखंड का आम मानस यह समझ रहा है कि जब चंपाई सोरेन ने खुद ही भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. वह कोलकाता से दिल्ली गए. दिल्ली में मीडिया के बीच लगातार नजर आते रहें। उनकी हर गतिविधियां लोगों के सामने रही हैं. तो फिर भला उनकी जासूसी क्यों और कौन कराएगा। भाजपा के नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता को देख कर अपना संतुलन खो दिए हैं और अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. हेमंत के काम में कोई कमी नहीं निकाल पाए, राजनीतिक अखाड़े में परास्त हो गए तो अब झूठ के सहारे अपनी नैया पार लगाने में जुटे हैं. भाजपा के नेताओं के नापाक मंसूबे झारखंड की सरजमीं पर कभी पूरे नहीं होंगे. भाजपा को वीरों की इस धरती पर मुंह तोड़ जवाब राज्य की जनता ही देगी. बस थोड़ा इंतजार कीजिए.